राजस्थान में मौत की सवारी: खड़े ट्रक में जा घुसी बस, 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। राजस्थान के फलोदी ज़िले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। देर रात एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर में जा घुसी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

मृतक सभी बीकानेर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कोलायत के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे। सड़क पर बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर को ट्रेलर का अंदाजा तक नहीं हुआ और एक ही पल में पूरा दृश्य चीख़ों में बदल गया।

🕯️ सीएम भजनलाल शर्मा का बयान — “हृदयविदारक दृश्य”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक जताया।
उन्होंने एक्स पर लिखा —

“फलोदी के मतोडा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।”

सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मिले।

🚨 ग्रीन कॉरिडोर से लाए गए घायल

पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि सभी घायलों की जान बचाई जा सके, ये बहुत दर्दनाक दृश्य था।”

🙏 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा —

“फलोदी के मतोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों को शांति और परिवारों को शक्ति मिले।”

⚠️ राजस्थान में हादसों की काली छाया

पिछले कुछ महीनों में राजस्थान ऐसे कई हादसों से कांप चुका है। पिछले महीने जैसलमेर में स्लीपर बस में लगी आग में 26 लोग जिंदा जल गए, जबकि पीलीभीत (यूपी) में बिजली के तारों की चपेट में आई बस में 2 की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों ने सड़क सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें