
SSP NAINITAL मीणा के कड़े निर्देश पर नशा माफियाओं की धरपकड़, 03 तस्कर सलाखों के पीछे
SOG व लालकुआं पुलिस टीम ने सेन्ट्रो कार से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे 03 तस्करों को 350 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार
हल्द्वानी/लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” के तहत नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। दीपावली पर्व के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दिए गए एसएसपी मीणा के कड़े निर्देशों का असर अब साफ दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में SOG और लालकुआं पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बृजमोहन सिंह राणा एवं SOG प्रभारी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवंतिका पुल (उत्तरी छोर) लालकुआं के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सेन्ट्रो कार (UP14BE-3059) से तस्करी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 175 नशीले इंजेक्शन बुप्रेनोर्फिन (Buprenorphine) और 175 एविल वायल (Avil Vial) — कुल 350 इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह नशीले इंजेक्शन हर्षित निवासी कुहाड़ापीर, बरेली से खरीदे थे। पुलिस ने हर्षित के खिलाफ धारा 29 NDPS एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई —
1️⃣ सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद, निवासी नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.)
2️⃣ मौ. फरमान पुत्र एजाज अहमद, निवासी मोहल्ला तलपुरा, बहेड़ी (उ.प्र.)
3️⃣ मौ. कैफ पुत्र सरताज, निवासी लाइनपार नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.)
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/22/60 NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
बरामदगी विवरण:
कुल 350 नशीले इंजेक्शन (175 बुप्रेनोर्फिन + 175 एविल वायल)
एक सेन्ट्रो कार (UP14BE-3059)
गिरफ्तारी टीम:
उ.नि. शंकर नयाल – प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
प्रभारी SOG – श्री राजेश जोशी
कानि. गुरमेज सिंह
कानि. उमेश गिरी
कानि. अरुण राठौर (SOG)
कानि. संतोष बिष्ट (SOG)
कानि. भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)
SSP मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा।










