
827 पदों के लिए आई नौकरी, ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन
यूवाओ के लिए राजगार का सुनहरा अवसर खुल गया है। जिसके लिए 827 संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 (Combined Medical Services Exam CMS 2024) पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जहां पर आवेदन करता संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 827 संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 (चिकित्सा अधिकारी, सहायक संभागीय चिकित्सा अधिकारी, जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। विज्ञापन संख्या : 8/2024-CMSपद का नाम : संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 पद की संख्या : 827 वेतनमान : रु. 56,100 – 1,77,500/- प्रति माह शैक्षिणिक योग्यता : MBBS डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन)कार्यस्थल : आल इंडियाआयु सीमा : 32 वर्षआवेदन शुल्क :- SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवार के लिए : छूट अन्य सभी उम्मीदवार के लिए : रु. 200/-आवेदन कैसे करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 10-04-2024 से 30-04-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
