
हल्द्वानी में करंट लगने से किसान की मौत, ग्रामीणों का विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के सीतापुर गांव में बुधवार शाम करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग उठाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीतापुर निवासी किसान दयाकिशन खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसान की मौत की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि खेत के भीतर लगा बिजली का पोल करंटयुक्त था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण बताया।
घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और चोरगलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता और एक परिजन को नौकरी देने की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच जारी है।









