भीमताल पुलिस और SOG की संयुक्त कार्रवाई: अवैध स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 31.78 ग्राम बरामद

नैनीताल। भीमताल पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग कर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।

निर्देशों के तहत थाना भीमताल के थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को अमृतपुर गेट के पास भीमताल रोड पर चेकिंग की। इस दौरान नीरज मेहरा (23 वर्ष, निवासी वैलजली लॉज, वार्ड 03, हल्द्वानी) के कब्जे से 31.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया।

पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसने यह स्मैक सुरेश (बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी) से खरीदा था, जो हल्द्वानी लाया गया। इस मामले में दोनों के खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मामला नं. 60/2025 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

  1. थानाध्यक्ष भीमताल – संजीत राठौड़
  2. उ०नि० – महेन्द्र राज सिंह
  3. कानि० भुपेन्द्र ज्येष्ठा (SOG)
  4. कानि० संतोष बिष्ट (SOG)
  5. कानि० मनोज पंत (थाना भीमताल)
  6. कानि० रविशंकर पाठक (थाना भीमताल)

बरामदगी: 31.78 ग्राम अवैध स्मैक

सम्बंधित खबरें