भारत का निर्णायक प्रहार: आतंकी लॉन्च पैड और पाक पोस्ट तबाह, सैकड़ों ड्रोन हमले नाकाम

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार रात भारतीय सेना ने जम्मू सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों और सेना के गठजोड़ को करारा जवाब देते हुए एक सटीक सैन्य अभियान में आतंकी लॉन्च पैड, ड्रोन लॉन्च साइट और पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें ड्रोन हमलों के लिए इस्तेमाल हो रहे केंद्रों को निशाना बनाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी संगठनों की मिलीभगत से सीमा के नजदीक कई आतंकी ठिकाने बनाए गए थे, जहां से भारत पर ट्यूब लॉन्च ड्रोन के माध्यम से लगातार हमले किए जा रहे थे। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में इन ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। साथ ही, पाकिस्तान की एलओसी शेलिंग पोस्ट को भी खत्म कर दिया गया।

भारतीय रक्षा बलों के अनुसार, शुक्रवार रात पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के 26 संवेदनशील ठिकानों को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, जिनमें श्रीनगर हवाई अड्डा, जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर शामिल थे। तुर्किए से मिले 300 से 400 सशस्त्र ड्रोन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे गए थे, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में ही नष्ट कर दिया।

पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन हमले में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि श्रीनगर और अवंतीपोरा के एयरबेस जैसे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

इस हमले के बाद सीमा से सटे जिलों में भय और सतर्कता का माहौल रहा। जैसे ही ड्रोन देखे गए, सायरन बजा दिए गए और लोगों को घरों की लाइटें बंद करने के निर्देश दिए गए। जम्मू, श्रीनगर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों में पूरी रात निगरानी बढ़ा दी गई।

भारत सरकार ने पाकिस्तान पर यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि उसने भारतीय जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए अपने नागरिक विमानों को “मानव ढाल” के रूप में इस्तेमाल किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।

सम्बंधित खबरें