
पहलगाम आतंकी हमला: साज़िशकर्ताओं के घरों पर कड़ा एक्शन, एक को बम से उड़ाया, दूसरा बुलडोज़र की जद में
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे जो भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर की खूबसूरती देखने आए थे।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के चार पाकिस्तानी आतंकियों ने दो स्थानीय आतंकियों की मदद से अंजाम दिया था। हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके का रहने वाला था। उस पर न सिर्फ हमले की साज़िश रचने बल्कि पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने का आरोप है। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आदिल के घर को बम से उड़ा दिया।
वहीं, दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई। त्राल स्थित उसके घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर ज़मींदोज़ कर दिया।
यह कार्रवाई आतंकियों और उनके मददगारों को कड़ा संदेश देती है कि ऐसे जघन्य अपराधों की कोई जगह नहीं है और साज़िश करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
