
Update रामनगर में दर्दनाक हादसा: ब्रेक फेल हुई बस ने पांच खड़ी बाइकों को रौंदा, दो शिक्षकों की मौत, दो गंभीर घायल
रामनगर (नैनीताल)। आज सुबह रामनगर-धनगढ़ी मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के चलते गर्जिया पुलिस ने वाहनों को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था। इसी दौरान रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही एक निजी यात्री बस (UK 04 PA 0422) के ब्रेक फेल हो गए और बस ने खड़ी पांच मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाले का जलस्तर अधिक होने के कारण कई वाहन किनारे खड़े थे। तभी अनियंत्रित बस ने बाइकों को रौंद दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान –
- विरेन्द्र शर्मा (42 वर्ष), पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मनिला बिहार चोरपानी, रामनगर
- सुरेन्द्र सिंह पंवार (53 वर्ष), पुत्र विशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री बिहार कानिया
दोनों मृतक शिक्षक थे और रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे।
गंभीर रूप से घायल –
- ललित पांडे, पुत्र बालादत्त पांडे, निवासी दुर्गापुरी, रामनगर
- सत्यप्रकाश, पुत्र स्व. श्यामलाल, निवासी जसपुर, उधम सिंह नगर
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






