SSP नैनीताल ग्राउंड जीरो पर, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

नैनीताल। नैनीताल जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे और लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी मीणा ने जिन प्रमुख बूथों का दौरा किया, उनमें शामिल हैं:

डेवलचौड़ खाम

राजकीय इंटर कॉलेज, मोतीनगर

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हल्दूचौड़

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धौलाखेड़ा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती, आपात सेवाओं की उपलब्धता, महिला मतदाताओं के लिए सुविधाओं तथा भीड़ प्रबंधन जैसे पहलुओं की गहन समीक्षा की। SSP ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता से कार्य करने की प्रेरणा दी।

हर बूथ पर कड़ी निगरानी और सघन गश्त प्रणाली लागू की गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया गया है, और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी भी चाक-चौबंद रखी गई है।

जिलास्तरीय अधिकारी भी फील्ड में रहे सक्रिय
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा, सीओ भवाली प्रमोद साह और सीओ रामनगर सुमित पांडेय लगातार फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

जनता से अपील:
नैनीताल पुलिस ने आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की अपील की है। पुलिस बल 24×7 पूरी मुस्तैदी से मैदान में तैनात है और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें