598 पदों पर निकली लोको पायलट की बंपर भर्ती , जानिए कैसे करें आवेदन

Railway Recruitment- रेलवे में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका निकला है। भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के 598 पदों पर बंपर भरती निकाली है। रेलवे के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, वो 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। लोको पायलट के उम्मीदवार की आयु सीमा – जो उम्मीदवार अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही एससी/एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं वो भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें। जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और फाइनल सबमिट कर कर लें।

सम्बंधित खबरें