
5250 पदों पर निकली इस विभाग में बम्पर भर्ती
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा 5250 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी, फार्मिंग विकास अधिकारी, फार्मिंग प्रेरक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और पात्र अभियार्थी बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https:// www.bhartiyapashupalan.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 20 मई 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2024 होगी।
