हल्द्वानी की हाईप्रोफाइल पनियाली सीट पर निर्दलीय छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, भाजपा को बड़ा झटका

हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल जिले की सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली पनियाली जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए भाजपा को करारी शिकस्त दी है। उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर राजनीति में नया संदेश दिया है।

छवि कांडपाल बोरा की यह ऐतिहासिक जीत न केवल भाजपा के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह बताती है कि अब मतदाता बदलाव के पक्ष में हैं और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें