श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा : हल्द्वानी शहर में कल रहेगा विशेष ट्रैफिक डायवर्जन

हल्द्वानी। श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर 25 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

शोभायात्रा का रूट

लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से प्रारंभ होकर मंगल पड़ाव, अग्रसेन चौक, कारखाना बाजार, पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार होते हुए रेलवे बाजार तक जाएगी।

जब शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक तक होगी तब—

नैनीताल रोड से बरेली रोड/रामपुर रोड जाने वाले वाहन नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक–जेल रोड होकर जाएंगे।

रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन सिंधी चौक–रामपुर रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से गौलापुल की ओर होकर आगे बढ़ेंगी।

बरेली रोड से शहर आने वाले यात्री वाहन अपने निर्धारित मार्ग से रोडवेज तक आ सकेंगे, जबकि मालवाहक वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होंडा शोरूम तिराहा से आईटीआई–कैंसर अस्पताल तिराहा होकर भेजे जाएंगे।

मंगल पड़ाव ऑटो–विक्रम स्टैंड अस्थायी रूप से अपने सामने की ओर शिफ्ट होकर लक्ष्मी शिशु मंदिर तक विपरीत दिशा से संचालित होंगे।

जब शोभायात्रा अग्रसेन चौक से मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब—

रोडवेज से बरेली रोड की ओर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन–भारद्वाज तिराहा/रेलवे स्टेशन से ताज चौराहा तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गौलापुल, सिंधी/सिटी चौराहा और ओके होटल तिराहा से शोभायात्रा रूट की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

मुख्य बाजार में शोभायात्रा की दिशा में विपरीत से आने वाले सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

👉 अपील : पुलिस प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन प्लान का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

सम्बंधित खबरें