वारंटीयों पर शिकंजा: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

काठगोदाम व लालकुआं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता, NDPS व IPC मामलों में फरार चल रहे थे आरोपी

जनपद नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में इनामी व वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। काठगोदाम और लालकुआं थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

काठगोदाम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही: 5 अभियुक्त दबोचे

दिनांक 22/05/2025 को थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

  1. अभिजीत कुमार – NDPS एक्ट (धारा 8/21)
  2. समीर – NDPS एक्ट
  3. गीता देवी, सुनीता देवी, हरिशंकर – IPC की धारा 323/452 के तहत अभियुक्त

सभी आरोपी गोलापार व दमुवाढूंगा क्षेत्र से गिरफ्तार

गिरफ्तारी टीम:
अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद, केदार राणा, कांस्टेबल भानु प्रताप, अशोक रावत, सुरेंद्र सिंह

लालकुआं पुलिस की मुस्तैदी: 2 वारंटी चढ़े हत्थे

प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम ने दो और वारंटियों को गिरफ्तार किया।

  1. मोहित खोलिया – धारा 125(3) दं.प्र.सं. के अंतर्गत
  2. गौरव आर्या उर्फ गोरा – आबकारी अधिनियम (धारा 60), उम्र: 19 वर्ष

गिरफ्तारी स्थल: हल्दूचौड़ क्षेत्र

गिरफ्तारी टीम:
उप निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, कुवेर, मनीष कुमार

एसएसपी का सख्त संदेश:

“जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस हर स्तर पर वारंटियों की धरपकड़ के लिए प्रतिबद्ध है।”
– एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा

सम्बंधित खबरें