
रियलमी ने रियलमी नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स को किया लॉन्च
देहरादून। दून के युवाओं का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5G और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5G को लॉन्च किया। ये दोनों ही फोन अपनी कैटेगरी में परफॉर्मेंस के मायने में उम्दा है। रियलमी के प्रवक्ता ने कहा कि, “नार्ज़ो 80 सीरीज़ हमारा अब तक का सबसे पावरफुल ऑफर है उन यूज़र्स के लिए, जो बिना समझौता किए दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। 80 प्रो की गेमिंग ताकत और 80एक्स की बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ, हम मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स लाए हैं। 80 प्रो में 4500nits की डिस्प्ले है और 6000mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही 80एक्स में सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट है। यह सब मिलकर हमारे ‘मेक इट रियल’ के वादे को पूरा करते हैं।”
तन्मय शाह, कैटेगरी लीडर स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़, एमेजॉन इंडिया ने बताया कि “हमें खुशी है कि हम एमेजॉन.इन पर अपने बढ़ते 5G स्मार्टफोन रेंज में नया रियलमी नार्ज़ो 80 सीरीज़ जोड़ रहे हैं, नार्ज़ो 80 प्रो 5G शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देने का वादा करता है, वहीं नार्ज़ो 80एक्स 5G की बैटरी काफी लंबे समय तक साथ न छोड़ने का वादा करती है। इनकी पहली सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी। ये रियलमी.कॉम और एमेजॉन पर उपलब्ध होंगे। इनकी खरीद पर बैंक ऑफर्स के तहत ₹2,000 तक की छूट भी मिलेगी।
