रामनगर में कोसी नदी का कहर: गर्जिया मंदिर क्षेत्र में दो दुकानें बहीं, समय रहते अलर्ट से टली बड़ी त्रासदी

रामनगर। क्षेत्र में मंगलवार देर रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर अचानक कई गुना बढ़ गया। तेज बहाव के कारण गर्जिया मंदिर परिसर में लगी दो कच्ची दुकानें नदी में बह गईं। गनीमत रही कि प्रशासन द्वारा पहले से जारी अलर्ट के चलते कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

प्रशासन ने पहले ही जारी किया था अलर्ट

तहसीलदार मनीषा मरकाना ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को ही प्रशासन ने गर्जिया मंदिर क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया था। इसके तहत मंदिर परिसर की सभी 70 दुकानों को खाली करवा लिया गया था। दुकानदारों ने समय रहते अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।

कोसी किनारे बसे लोगों को किया गया सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

प्रशासन ने कोसी नदी और आसपास के सभी बरसाती नालों के जलस्तर पर कड़ी नजर बनाए रखी है। नदी किनारे रहने वाले स्थानीय निवासियों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

हाई अलर्ट पर प्रशासन, बारिश से जनजीवन प्रभावित

मौसम विभाग ने रामनगर सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ संभावित खतरों पर नजर बनाए हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें