
भीमताल में खुलने जा रहा श्रम विभाग कार्यालय, हजारों श्रमिकों को मिलेगी बड़ी राहत
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी द्वारा उठाई जा रही श्रम विभाग कार्यालय की स्थापना की मांग अब पूरी होने की दिशा में बढ़ रही है। इस पहल को न केवल क्षेत्रीय जनता का अपार समर्थन मिला, बल्कि स्थानीय समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टलों ने भी प्रमुखता से उठाकर इसे जनआंदोलन का रूप दिया।
श्रम विभाग की त्वरित कार्रवाई
श्रम विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर आशा पुरोहित ने पूरन बृजवासी को फोन पर आश्वस्त किया है कि विभाग इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही बोर्ड को भेजेगा। इसके बाद भीमताल में कार्यालय की स्थापना को अंतिम मंजूरी दी जाएगी।
चार ब्लॉकों के श्रमिकों को होगा लाभ
कार्यालय खुलने से न केवल भीमताल नगर, बल्कि रामगढ़, ओखलकांडा और धारी ब्लॉक के हजारों श्रमिकों और ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी। अब तक श्रम विभाग की सेवाओं के लिए लोगों को हल्द्वानी की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
जनता की प्रतिक्रियाएँ
रामगढ़ के श्रमिक गोविंद सिंह बोले, “छोटे-मोटे कामों के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता था। अब यह दिक्कत खत्म होगी।”
ओखलकांडा की राधा देवी ने कहा, “यह कार्यालय खासकर ग्रामीण महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।”
धारी ब्लॉक के मजदूर रामलाल ने इसे क्षेत्र के विकास में “मील का पत्थर” बताया।
सामूहिक प्रयासों की जीत
पूरन बृजवासी ने कहा, “यह कार्यालय न केवल श्रमिकों को उनके अधिकार और योजनाओं तक पहुंचाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करेगा।” उन्होंने इसे जनता की एकजुटता और मीडिया सहयोग का परिणाम बताया।
स्थानीय संगठनों का समर्थन
भीमताल देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडेय ने इस पहल को क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए “नए अध्याय” की शुरुआत बताया।
भीमताल में श्रम विभाग कार्यालय की स्थापना क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी। यह कदम दर्शाता है कि जब जनता, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया मिलकर एकजुटता दिखाते हैं, तो बड़े से बड़ा बदलाव संभव है।