
भारी बारिश का रेड अलर्ट : नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी कल भी रहेंगे बंद
नैनीताल। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में 2 सितम्बर 2025, मंगलवार को कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 सितम्बर को नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। ऐसे में भूस्खलन, नदियों-नालों में तेज प्रवाह, मार्ग अवरोध, जलभराव जैसी आपदाजनक घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए 2 सितम्बर को सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। साथ ही विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी स्कूल न आने के निर्देश दिए गए हैं।
यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल की ओर से जारी किया गया है और 1 दिन के लिए लागू रहेगा।
