बड़ा हादसा: पेड़ से टकराने पर आग का गोला बनी कार, दंपती की जलने से मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई-सांडी मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हुई अर्टिगा कार सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। सीएनजी कार होने के कारण इसमें मौके पर ही आग लग गई।

घटना में कार सवार शहर कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल (28) और उसकी पत्नी कीमती सिंह (23) जिंदा जल गईं। दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी दिए जाने के एक घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन वाहन के पहुंचने के आधे घंटे बाद आग को काबू में किया जा सका। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल मौके पर पहुंच गए।

सम्बंधित खबरें