प्रधानमंत्री मोदी करेंगे किसानों की 16वीं किस्त जारी

दिल्ली। पीएम किसान योजना का देश भर के करोड़ों किसान लाभार्थियों को 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है। पीएम नरेन्द्र मोदी आज देश के करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि आज सरकार किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेगी। इसके तहत मोदी सरकार लगभग देशभर के नौ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21000 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर करेगी। इसको लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि भी की गई है।

अभी तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला पीएम किसान योजना का लाभ

केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। किसान योजना के तहत सरकार अब तक किसानों के लिए 15वीं किस्त के पैसे जारी कर चुकी है। जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है।

हालांकि, इस बार सिर्फ उन्हीं किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त के पैसे आएंगे, जिन्होंने ई-केवाईसी और ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई है। जिन्होंने ऐसा नहीं किया है वे पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।

सम्बंधित खबरें