
पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचा, 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस सेंटर होगा, तीन बड़े प्रोजेक्ट्स की करी शुरुआत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद ISRO के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण सेंटर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया। वो देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के इस महत्वपूर्ण केंद्र का दौरा किया है। पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंटर का दौरा किया। साथ ही तीन स्पेस प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी। ये प्रोजेक्ट्स 1800 करोड़ रुपए के हैं। इन प्रोजेक्ट्स से ISRO ज्यादा संख्या में रॉकेट लॉन्च कर पाएगा और ज्यादा सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेज पाएगा।
इस दौरान उनके द्वारा ट्राइसोनिक विंड टनल प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की गई। जिन तीन प्रोजेक्ट्स की पीएम मोदी के द्वारा यहां शुभारंभ किया गया वह 1800 करोड़ रुपए के हैं। बताया गया कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद में अंतरिक्ष क्षेत्र में तकनीकि और अनुसंधान विकास क्षमता में प्रतिबद्धता को बढ़ाने में इजाफा होगा। नरेंद्र मोदी के दौरे से अंतरिक्ष क्षेत्र में तकनीकी और अनुसंधान विकास क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिलेगा। यानी श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में PSLV Integration Facility (PIF) खुलने से साल में अब 15 PSLV रॉकेट छोड़े जा सकेंगे। जबकि इससे पहले मात्र छह रॉकेट छोड़ने की क्षमता थी। पीएम मोदी के इस दौरे में उनके साथ वहां पर इसरो चीफ सोमनाथ भी मौजूद रहें।
