
पंतनगर विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्टूबर तक लगेगा 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी
पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह मेला देशभर के किसानों, वैज्ञानिकों, उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।
निदेशक प्रसार शिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि मेले में स्टॉल लगाने हेतु व्यावसायिक फर्मों का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में कंपनियां अपने उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन के लिए पंजीकरण करा रही हैं।
मेले में कृषि मशीनरी (ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लान्टर, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्र आदि), कृषि रसायन (कीटनाशी, खरपतवारनाशी व रोगनाशी), उर्वरक, बीज एवं पौध, पशु पोषण और पशु चिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौध उत्पाद सहित कई अत्याधुनिक कृषि उत्पाद किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
रबी की फसलों के बीजों की बिक्री इस मेले का प्रमुख आकर्षण होगी। साथ ही हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, घरेलू उत्पाद, सौर ऊर्जा उपकरण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आधारित उत्पाद भी मेले में उपलब्ध होंगे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंक, कृषि अनुसंधान संस्थान, प्रकाशक, सरकारी एवं निजी संगठन भी प्रतिभागिता करेंगे और किसानों व आगंतुकों को अपनी योजनाओं, उपलब्धियों एवं उत्पादों की जानकारी देंगे।
👉 यह मेला किसानों के लिए नई तकनीक, नवीनतम उत्पाद और आधुनिक खेती की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा।