
देहरादून: गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
देहरादून। राजधानी देहरादून में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे, लेकिन सतर्कता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।सूचना पर अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम में लगी, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी।फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।