
दुष्कर्म व पॉक्सो मुकदमे के फरार आरोपी मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने किया यूपी से गिरफ्तार
हल्द्वानी। दुष्कर्म व पॉक्सो मुकदमे के फरार आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने आज यूपी में रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद 24 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा भाजपा से निष्कासित बोरा 18 सितंबर को उत्तराखंड से भागने के बाद जयपुर में छिपा बैठा था। एसएसपी पीएन मीणा ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाने के इरादे से रामपुर में अपने वकील से मिलने आया था। इस दौरान पुलिस टीम ने उसे चक्कू चौक से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 रुपये इनाम की घोषणा की है।

आज दोपहर कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन सभागार में मीडिया से बातचीत में एसएसपी मीणा ने बताया कि बीती एक सितंबर को मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन बाद इस मामले में पीड़िता की बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप बोरा पर लगा और मुकदमे में पॉक्सो ऐक्ट बढ़ा दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी छिपने के लिए यूपी, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक भागा। बीच में 13 से 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिलने पर वह वापस उत्तराखंड लौटा और कोर्ट के आदेश पर अल्मोड़ा कोतवाली में इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आया लेकिन राहत की यह अवधि पूरी होने से पहले ही 16 सितंबर को बोरा अल्मोड़ा से फरार हो गया। इसके बाद वह लखनऊ, नोएडा और जयपुर में छिपा।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि फरार होने के दौरान मुकेश बोरा ने लगातार अपने ठिकाने बदले। मुकदमा दर्ज होने के 25वें दिन बुधवार 25 सितंबर की सुबह वह अग्रिम जमानत की याचिका लगाने के संबंध में अपने वकील से मिलने के लिए रामपुर आया था। बोरा को तलाश रही पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी के जरिए उसे ट्रेस किया और रामपुर के चक्कू चौक से उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम उसे हल्द्वानी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे हल्द्वानी उप कारागार जेल भेज दिया गया।
अभियुक्त मुकेश बोरा को फरार कराने मे सहयोग करने वाले 04 व्यक्ति
1- आशा रानी पत्नी नन्दन आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी पो०० पहाडपानी जनपद नैनीताल।
2- सुरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र मोहन सिंह परिहार निवासी ग्राम अल्चोना पो०आ० चाफी तहसील नैनीताल जिला नैनीताल।
3- नन्दन प्रसाद आर्या पुत्र गोपाल राम आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी पो० पहाड़ पानी जिला नैनीताल।
4- देवेन्द्र सिह चुनोटिया पुत्र कुंवर सिंह चुनोटिया निवासी नौकुचियाताल थाना भीमताल जिला नैनीताल आदि के नामो की बढ़ोत्तरी उक्त अभियोग में करते हुये इनके विरुद्ध धारा 212 IPC (249 BNS) की कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीमः-
1- श्री प्रकाश चन्द्र आर्या, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी
2- श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
3- निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ
4- निरीक्षक अरुण सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर
5- उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष- बनभूलपुरा
6- उ0नि0 सजीत राठौर, एसओजी प्रभारी नैनीताल
7- उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड
8- उ0नि0 अनीश अहमद, थानाध्यक्ष बेतालघाट
9- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
10-उ0नि0 दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव
11-उ0नि0 वन्दना चौहान, कोतवाली लालकुओं
12-हे0कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला, कोतवाली लालकुआं
13-हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव, एसओजी हल्द्वानी
14- कानि0 570 गुरमेज सिंह कोतवाली लालकुआं
15- कानि0 चन्दन नेगी। एसओजी
16-कानि0 अनिल शर्मा, कोतवाली लालकुआं
17-कानि0 अशोक कम्बोज, कोतवाली लालकुआं
18- कानि0 लक्ष्मण राम, थाना वनभूलपुरा
19- कानि0 बलबन्त सिंह, थाना मुखानी
20- कानि0 अनिल गिरी, थाना हल्द्वानी
पुलिस टीम पुरुस्कृत-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।
