दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: पुलिस के हाथ लगी तीसरी कार, क्या Maruti Brezza से की गई थी रेकी?

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। टेरर मॉड्यूल से जुड़ी तीसरी कार Maruti Brezza को लेकर अब जांच तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार रेकी और मूवमेंट ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल की गई थी।

पहले ही Hyundai i20 में विस्फोट हुआ था और Ford EcoSport दूसरी कार के रूप में सामने आई थी। अब तीसरी Brezza मिलने के बाद यह शक गहराता जा रहा है कि आतंकियों ने देशभर में बड़े हमलों की साजिश रची थी।

जांच एजेंसियों ने बताया कि इस मॉड्यूल में डॉक्टर, मौलाना और बिज़नेसमैन जैसे शिक्षित लोग शामिल थे, जिन्होंने “व्हाइट कॉलर” आतंक नेटवर्क बनाकर कई जगह ब्लास्ट की प्लानिंग की थी।

Brezza फिलहाल फॉरेंसिक जांच में है। माना जा रहा है कि इस गाड़ी से रेकी और विस्फोट की तैयारी की गई थी। दिल्ली पुलिस और NIA दोनों टीमें मिलकर इस मामले की तहकीकात कर रही हैं।

फिलहाल दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस ने राजधानी की सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ा दी है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें