तनाव के साये में आस्था पर विराम: भारत-पाक तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर अनिश्चितकाल के लिए बंद

गुरदासपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर धार्मिक यात्राओं पर भी पड़ने लगा है। मंगलवार रात भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद, सुरक्षा कारणों से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बुधवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

कॉरिडोर बंद होने की वजह से बुधवार सुबह दर्शन के लिए पहुंचे 491 श्रद्धालु तीन घंटे तक इंतजार करने के बावजूद निराश होकर लौट गए। हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु करतारपुर साहिब में माथा टेकने आते हैं, लेकिन मौजूदा हालात ने आस्था के इस सफर को रोक दिया है।

सिर्फ कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई हवाई उड़ानें रद्द की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह घटनाक्रम उस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है, जिसे भारत-पाक तनाव के समय अमल में लाया जाता है। जहां एक ओर यह कदम आवश्यक बताया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं के लिए यह भक्ति और भावनाओं पर एक अस्थायी विराम जैसा है।

सम्बंधित खबरें