डोईवाला में खेत में काम कर रही महिला पर भालू का हमला, गंभीर घायल

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी गांव गडूल के केमठ गांव (सोड) में भालू के हमले की घटना सामने आई है। खेत में काम करने गई एक महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। जार नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि सुशीला भंडारी (43 वर्ष), पत्नी रघुवीर भंडारी, खेत में कार्य कर रही थीं, तभी जंगल से आए भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई और खून से लथपथ हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को तत्काल उपचार के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

सम्बंधित खबरें