
जिलाधिकारी ने जमरानी बांध, कैंचीधाम बाईपास व नैना देवी मंदिर परियोजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी के निर्देश
नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जमरानी बांध परियोजना, भवाली–सैनिटोरियम–कैंचीधाम बाईपास सड़क निर्माण, कैचीधाम विकास कार्यों और नैना देवी मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
जमरानी बांध परियोजना की गहन समीक्षा
जिलाधिकारी ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना सरकार की प्राथमिक परियोजनाओं में शामिल है, जिसे जून 2029 तक हर हाल में पूरा किया जाना है। टनल निर्माण की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक महेश खरे ने अवगत कराया कि 800 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर लिया गया है तथा शेष कार्य तेजी से जारी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने और देरी पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, मुआवजा वितरण, नहरों के सुधारीकरण, विद्युत लाइन बिछाने और अमृतपुर कैलाश द्वार से बांध स्थल तक सड़क डामरीकरण कार्य की स्थिति की भी समीक्षा की। किच्छा में बांध प्रभावित परिवारों के लिए बन रही कॉलोनी के निर्माण कार्यों को और तेज करने के निर्देश भी दिए।
सड़क सुधार कार्य पर जिलाधिकारी ने कहा कि 8 किलोमीटर मार्ग के डामरीकरण के दौरान बड़े वाहनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। उन्होंने 15 दिनों के भीतर सड़क सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
विद्युत लाइन विवाद का समाधान जल्द
32 केवी लाइन बिछाने में ग्रामीणों से विवाद की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम, बिजली विभाग और परियोजना अधिकारियों को गांव में जाकर वार्ता कर समस्या का त्वरित समाधान करने को कहा।
कैंचीधाम बाईपास व कैचीधाम विकास कार्यों की समीक्षा
भवाली–सेनिटोरियम–रातीघाट (कैंचीधाम बाईपास) सड़क परियोजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 18.02 किमी में से 8 किमी सड़क डामरीकरण पूरा हो चुका है। शेष मार्ग में कटिंग कार्य पूरा हो गया है तथा सुरक्षा दीवार और कलमठ निर्माण जारी है।
कैचीधाम में पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे और ध्यान केंद्र निर्माण के 45% कार्य पूर्ण हो चुके हैं। नैना देवी मंदिर परिसर में 11 करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का 80% हिस्सा पूरा हो चुका है।
अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सड़कें कहीं भी क्षतिग्रस्त न रहें और सभी निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरे हों। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, परियोजना महाप्रबंधक महेश खरे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।










