
खून और पानी अब साथ नहीं बहेंगे: आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, सिंधु जल संधि पर भारत का निर्णायक प्रहार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए कठोर कदम उठा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लिए गए ऐतिहासिक फैसलों पर अब अमल शुरू हो चुका है।
सीएम धामी ने बताया कि कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत भारत सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का साहसिक निर्णय लिया है। उनका कहना था, “अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” यह संदेश स्पष्ट है—भारत अब हर आतंकी हरकत का मुँहतोड़ जवाब देगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ये निर्णय केवल कड़े संदेश नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एक ठोस नीति का प्रतीक हैं। पाकिस्तान को आतंकवाद को शह देने की कीमत अब चुकानी पड़ेगी। अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने जैसे अन्य फैसलों से भी भारत ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
मुख्य बिंदु:
पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा
CCS की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय
सिंधु जल संधि पर रोक, पाकिस्तान को चेतावनी
अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट सहित कई फैसले
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई शुरू
