
कार्तिक स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी मौत की ट्रेन: चुनार स्टेशन पर कालका मेल की चपेट में आकर 6 की दर्दनाक मौत
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय छह श्रद्धालु कालका मेल की चपेट में आ गए। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जल्दी पहुंचने के चक्कर में उन्होंने प्लेटफॉर्म से न उतरकर दूसरी ओर से ट्रैक पार करने की कोशिश की। तभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से आ रही तेज रफ्तार कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों के चिथड़े उड़ गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। महिलाओं के बिलखने और परिजनों की चीखों से पूरा स्टेशन गूंज उठा।
सूचना मिलते ही एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।










