
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की आक्रामक सैन्य कार्रवाई, PoK में आतंक के अड्डों पर तबाही, न्याय हुआ पूरा
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने केवल शब्दों से नहीं, बल्कि दुश्मनों को बारूद से जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंक के गढ़ों पर निशाना साधते हुए एक सटीक और योजनाबद्ध सैन्य अभियान चलाया, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह कार्रवाई भारत की आतंक के खिलाफ “नो टॉलरेंस” नीति की एक ऐतिहासिक मिसाल बन गई है।

रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह ऑपरेशन उस जघन्य हमले के प्रतिशोध में किया गया, जिसमें पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। भारत ने इस ऑपरेशन में गजब का संयम, सूझबूझ और सैन्य परिपक्वता दिखाते हुए 9 अलग-अलग स्थानों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। मुजफ्फराबाद और बहावलपुर जैसे क्षेत्रों में हुए सटीक हमलों ने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है।
भारतीय सेना का दो टूक संदेश:
ऑपरेशन के तुरंत बाद सेना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें लिखा था, “Ready to Strike, Trained to Win” और कुछ ही देर में एक और पोस्ट में लिखा गया — “न्याय पूरा हुआ, जय हिंद!” इससे साफ हो गया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
सरकारी बयान में स्पष्ट किया गया:
यह ऑपरेशन सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए किया गया था — किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तान की बौखलाहट:
इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ-राजौरी सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सीमा पर हाई अलर्ट:
वर्तमान हालात को देखते हुए भारत-पाक सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर संभावित खतरे के लिए तैयार हैं।
यह ऑपरेशन केवल एक जवाब नहीं, बल्कि एक सख्त चेतावनी है — भारत अब आतंक के हर सिर को कुचलने के लिए पूरी तरह तैयार है।
