
एक युग का अंत: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल के शानदार सफर का समापन
भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोमवार को कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की, जिससे करोड़ों फैन्स भावुक हो गए।
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा,
“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा… मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।”
पोस्ट के अंत में उन्होंने अपनी टेस्ट कैप नंबर ‘269’ के साथ लिखा – “साइनिंग ऑफ़।”
कोहली का टेस्ट करियर: आंकड़ों की ज़ुबानी
विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1027 चौके और 30 छक्के लगाए।
कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में किया था। आखिरी टेस्ट उन्होंने 2025 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
तीनों प्रारूपों में कप्तानी का अनुभव
कोहली भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभाली। 2014 में धोनी के टेस्ट संन्यास के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार कप्तानी की थी और 2022 तक टेस्ट कप्तान रहे।
हालिया फॉर्म और फैसले का दबाव
कोहली का हाल के टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन गिरा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने छह पारियों में केवल 93 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में 190 रन ही बना सके। बीसीसीआई ने उन्हें फैसले पर पुनर्विचार की सलाह दी थी, लेकिन कोहली ने संन्यास का ही रास्ता चुना।
अब सिर्फ वनडे में दिखेंगे विराट
कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। वनडे में उनका रिकॉर्ड अब तक 302 मैचों में 14181 रन (औसत 57.88, 51 शतक) का है।
