उत्तराखंड में सहकारिता को मिलेगा नया संबल: 26 अप्रैल को देहरादून आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

देहरादून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून दौरे पर रहेंगे, जहाँ वह सहकारिता क्षेत्र को लेकर कई अहम गतिविधियों में भाग लेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वह भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा राज्य सरकार के साथ मिलकर सहकारिता विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक भी लेंगे।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करें। यह दौरा राज्य की सहकारी योजनाओं को नई दिशा देने की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

एफआरआई प्रेक्षागृह में होगा मुख्य कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री देहरादून स्थित एफआरआई प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां उन्हें सहकारिता क्षेत्र में किए गए नवाचारों और प्रगतिशील पहलों की जानकारी दी जाएगी।

समीक्षा बैठक में रखे जाएंगे ये प्रमुख मुद्दे:

1- पैक्स समितियों का कम्प्यूटरीकरण

2- आधुनिक अन्न भंडारण केंद्रों की स्थापना

3- जनऔषधि केंद्रों का संचालन

4- ऑर्गेनिक बोर्ड का गठन

5- “सहकार से समृद्धि” योजना की प्रगति

6- महिलाओं को सहकारी समितियों में 33% आरक्षण

7- महिला शाखाओं की स्थापना

8- एफपीओ का गठन और किसानों का अध्ययन भ्रमण

9- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना

10- माधो सिंह भंडारी सामूहिक खेती योजना

11- पैक्स कैडर सेवा नियमावली का मसौदा

बैठक में अपर सचिव एवं निबंधक सहकारिता सोनिका, नाबार्ड के उप महाप्रबंधक आलोक गुप्ता, महाप्रबंधक आकांक्षा कंडारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह दौरा उत्तराखंड में सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देने और नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सम्बंधित खबरें