देवभूमि में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, मॉनसून की आखिरी दस्तक के साथ होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। 5 अक्टूबर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।

6-7 अक्टूबर: भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश की आशंका भी जताई गई है।

वहीं 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों — केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब — में बर्फबारी होने की संभावना है।

7 अक्टूबर को बारिश का दायरा और बढ़ जाएगा, जिसमें चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत शामिल होंगे।

मॉनसून की विदाई, सर्दी का आगाज़

प्रदेश में मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव पर है। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के पहले हफ्ते से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार यह थोड़ा लंबा खिंच सकता है। 6 और 7 अक्टूबर की भारी बारिश को मॉनसून की आखिरी झलक माना जा रहा है। इसके बाद मौसम साफ होने और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी सर्दियों की दस्तक का संकेत दे रही है।

सम्बंधित खबरें