
उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज: देहरादून समेत सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, तेज हवाओं की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। हवाओं की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
तापमान की स्थिति:
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
सावधानी जरूरी:
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए खुले क्षेत्रों में न जाएं, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें, और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखें।
