उत्तराखंड में एनसीसी थल सेना प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, 500 कैडेट ले रहे हैं भाग

हल्द्वानी। 78 उत्तराखण्ड वाहिनी एनसीसी, हल्द्वानी के तत्वावधान में दिनांक 24 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक एनसीसी थल सेना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में प्रदेश के सभी जिलों से आए 500 एनसीसी कैडेट्स और 9 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।

शिविर के दूसरे दिन कैम्प कमांडेंट कर्नल कुन्दन शर्मा (सेना मेडल) ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, राष्ट्र सेवा की भावना तथा कैम्प की विविध गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए बताया कि यह शिविर उनके भविष्य को दिशा देने में एक अहम कड़ी साबित होगा।

शिविर के दौरान कैडेट्स को विविध सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं:

आब्स्टैकल कोर्स प्रतियोगिता

मैप रीडिंग

हेल्थ एवं हाइजीन

टेंट पिचिंग

जजिंग डिस्टेंस

फील्ड सिग्नल

फायरिंग प्रतियोगिता

कर्नल शर्मा ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से उत्तराखंड से 100 श्रेष्ठ कैडेट्स का चयन किया जाएगा, जिन्हें रुड़की में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात ये कैडेट्स दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय थल सेना कैंप में प्रतिभाग करेंगे और उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी, सुबेदार मेजर एम.एस. राव, ले. दीपेन्द्र गुरुंग, ले. प्रकाश बिष्ट, ले. आनंद भास्कर, नायब सूबेदार बालम सिंह, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें