उत्तरप्रदेश के इस जिले में 30 लोगो को किया एक साथ गिरफ्तार , जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में बांदा में पुलिस ने एक दिन में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये वो लोग हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस अभियान में थाना कोतवाली नगर से 5, नरैनी कोतवाली से 5, पैलानी से 5, थाना चिल्ला से 4, जसपुरा से 3 और अन्य थानों से एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद गायब थे।

बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के मद्देनजर बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल ने जिले के सभी थानों में दर्ज मुकदमों में फरार आरोपियों की तलाश के लिए सभी थानों में अलग-अलग टीमें गठित की हैं। इसका उद्देश्य है कि किसी भी हालत में अपराधी या अराजक तत्व चुनाव में माहौल खराब न करें। इसके बाद गठित पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई।

इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी, चोरी, गुंडा एक्ट, मारपीट, एससी-एसटी, मारपीट और बिजली चोरी समेत अन्य मामले दर्ज हैं।

सम्बंधित खबरें