
आईआईएफएल फाईनेंस द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स जारी करके 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे
देहरादून। आईआईएफएल फाईनेंस लिमिटेड द्वारा 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक के कूपन के साथ बॉन्ड्स के पब्लिक इश्यू द्वारा 500 करोड़ रुपये एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित किए गए फंड का उपयोग आगे ऋण देने, फाईनेंसिंग एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इन एनसीडीज़ को क्राईसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा “क्राईसिल एए/स्टेबल” रेटिंग और आईसीआरए लिमिटेड द्वारा “आईसीआरए एए स्टेबल” रेटिंग दी गई है। इन रेटिंग्स के डिबेंचर्स को वित्तीय दायित्यों की समय पर सर्विसिंग के लिए काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इस तरह के डिबेंचर्स का क्रेडिट रिस्क काफी कम होता है।
इस इश्यू के लीड मैनेजर ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाईज़र्स प्राईवेट लिमिटेड, नुवामा वैल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड हैं। निवेशकों को लिक्विडिटी प्रदान करने के लिए एनसीडी को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इस इश्यू के लिए निर्धारित स्टॉक एक्सचेंज एनएसई होगा। एनसीडी 1,000 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किया जाएगा और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रुपये होगा। पब्लिक इश्यू अरली क्लोज़र के विकल्प के साथ सोमवार, 07 अप्रैल, 2025 को मिलना शुरू होंगे और बुधवार 23 अप्रैल, 2025 तक मिलेंगे। आवंटन ‘‘पहले आएं, पहले पाएं” के आधार पर किया जाएगा।
