अल्मोड़ा अर्बन को० आपरेटिव बैंक कि 57वी शाखा का शुभारंभ

हल्द्वानी। सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को० बैंक कि 57वी शाखा का शुभारम्भ हेमन्त कुमार गुरुरानी पूर्व महाप्रबन्धक यू०पी०सी०एल के कर कमलो से किया गया। मुख्य अतिथि गुरुरानी द्वारा बैंक की प्रगति की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त कि यह बैंक गौलापार क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी द्वारा सभी जनता से बैंक की सेवाओ का लाभ उठाने का आहवान किया गया। बैंक महाप्रबन्धक बी०एस० मेहता द्वारा बैंक की प्रगति से अवगत कराते हुए सभी ग्राहको का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह बैंक भारत के अग्रणी नगर सहकारी बैंक के रूप में स्थापित हो चुका है। बैंक के निदेशक सी०एस० काण्डपाल एवं विनय टण्डन द्वारा सभी उपस्थित लोगो का आभार किया गया। शाखा शुभारम्भ के प्रथम दिन 256 खातों मे रु 300 लाख जमा हुए।

इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सी०एस० पाठक, शाखा के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र बिष्ट व अधिकारी कर्मचारी भानू नेगी संजय भक्त कुशाग्र कुलदीप खाती सुरेन्द्र लस्पाल, गोविन्द भाकुनी भास्कर नेगी सहित क्षेत्र के व्यवसायी सहित गणमान्य व्यक्ति ललित मोहन नेगी, चन्दन नेगी, गजेन्द्र मेहरा विजेन्द्र मेहरा देवेन्द्र पढालनी अरूण काण्डपाल दीपू महरा चन्दन बिष्ट प्रकाश सुयाल उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें