अगले तीन घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी: नैनीताल जिले में भारी बारिश और आंधी की संभावना

नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक नैनीताल जिले में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा, तेज हवाएं और गरज के साथ तूफान आने की प्रबल संभावना जताई गई है।

चेतावनी विशेष रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए जारी की गई है:
➡️ लालकुआं, भीमताल, कालाडुंगी, रामगढ़, देवीदुहरा, पाटकोट, धारी, धनौली और इनके आसपास के इलाके।

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के घरों से बाहर न निकलें। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन तथा जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

सम्बंधित खबरें