अंकिता भंडारी केस फिर गरमाया, कथित वीडियो में वीआईपी का जिक्र, महिला कांग्रेस ने फूंका पुतला

हल्द्वानी। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी माहौल गरमा गया है। मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की पत्नी द्वारा जारी किए गए एक कथित वीडियो ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में “गहू” नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख किया गया है, जिसे इस प्रकरण में कथित तौर पर “वीआईपी” बताया जा रहा है।

इस घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

महिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक कई अहम सवालों के जवाब सामने नहीं आए हैं। कथित वीडियो सामने आने के बाद संदेह और गहरा हो गया है, ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस संवेदनशील मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच नहीं कराई गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

फिलहाल, कथित वीडियो और उसमें किए गए दावों को लेकर प्रशासन या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड की राजनीति के केंद्र में आ गया है।

सम्बंधित खबरें