
कश्मीरी छात्रों पर भड़काऊ बयान देने वाले हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष पर केस, देहरादून में सुरक्षा अलर्ट जारी
देहरादून में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा कश्मीरी छात्रों को लेकर दिए गए विवादित और भड़काऊ बयान के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लिया।
गुरुवार सुबह से ही पुलिस हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों के घर पहुंच गई और उन्हें नजरबंद कर दिया गया ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले। दोपहर तक उनके घरों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पर विशेष फोकस
देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस समय 1201 कश्मीरी छात्र अध्ययनरत हैं। उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित क्षेत्रों के छात्रावासों और निवास स्थलों के संचालकों के साथ बैठक की। पीएसी की तैनाती कर दी गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त की जा रही है।
प्रशासन द्वारा की गई यह त्वरित और कड़ी कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ और समाज को बांटने वाली मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
