UKSSSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार – बहन के साथ रची थी पूरी साजिश

देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को हरिद्वार से दबोच लिया है। इससे पहले उसकी बहन साबिया भी गिरफ्त में आ चुकी है। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून अजय सिंह ने बताया कि खालिद से पूछताछ के दौरान साजिश की परतें खुल रही हैं। हालांकि SSP ने साफ किया कि यह कोई बड़ा संगठित गिरोह नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों की सोची-समझी चाल थी।

ऐसे लीक हुआ पेपर

जांच में सामने आया कि खालिद, हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में मोबाइल जैसा उपकरण लेकर गया था। उसने प्रश्नपत्र के तीन पन्नों की तस्वीर खींचकर अपनी बहन साबिया को भेजी।

साबिया ने ये प्रश्न टिहरी के सहायक प्रोफेसर सुमन को फॉरवर्ड किए और उनसे जवाब हासिल किए, ताकि खालिद को नकल कराने में मदद मिल सके। इसी भूमिका के चलते साबिया को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिरकार पेपर के 12 सवाल लीक कैसे हुए और इसके पीछे कौन-कौन शामिल था।

सम्बंधित खबरें