
PM मोदी पर आपत्तिजनक AI वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, राष्ट्रविरोधी कृत्य बताकर भाजपा और रुद्रसेना का विरोध प्रदर्शन तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लेकर बनाई गई एक आपत्तिजनक एआई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मैंद्रथ निवासी सुलेमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने त्यूणी थाने पर धरना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाली धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की जांच की जिसमें कुल पांच एआई वीडियो मिले, जिनमें से एक वीडियो को अत्यंत आपत्तिजनक माना गया।
युवक का दावा है कि उसने यह वीडियो गलती से पोस्ट किया था, परंतु भाजपा व रुद्रसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्र की गरिमा पर हमला है। रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने इसे राजद्रोह करार देते हुए कहा कि यह वीडियो राष्ट्रवादियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी का परिवार वर्ष 1983 में फर्जी तरीके से जनजातीय भूमि पर काबिज हुआ था। इस संदर्भ में रुद्रसेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से तहसील कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है।
सीओ बीएल शाह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
