GST 2.0 पर रामनगर में विशेष परिचर्चा 4 अक्टूबर को करदाताओं की समस्याओं का होगा समाधान

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के सात वर्ष बाद अब इसे और पारदर्शी व सरल बनाने की दिशा में सरकार GST 2.0 पेश करने जा रही है। इसी कड़ी में राज्य कर विभाग रामनगर द्वारा 4 अक्टूबर को छोई (रामनगर) में एक विशेष परिचर्चा आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम की जानकारी रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे और संयुक्त सचिव अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस परिचर्चा में करदाताओं, व्यवसायियों, कर सलाहकारों व अधिवक्ताओं को GST 2.0 से जुड़े सभी पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा।

GST 2.0 की खास बातें

सरल व ऑटो-पॉप्युलेटेड रिटर्न फॉर्म्स

ITC प्रणाली में पारदर्शिता और स्वचालन

ई-इनवॉइसिंग का विस्तार B2B से B2C तक

AI आधारित निगरानी से कर चोरी पर सख्ती

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य करदाताओं की शंकाओं का समाधान करना और उन्हें आने वाले बदलावों के लिए तैयार करना है। वरिष्ठ कर अधिकारी और अनुभवी अधिवक्ता प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से नए प्रावधानों को समझाएंगे।

व्यापारी वर्ग के लिए फायदे

GST 2.0 से कर अनुपालन की लागत घटेगी, रिफंड प्रक्रिया तेज होगी, फर्जी ITC क्लेम पर निगरानी मजबूत होगी और तकनीकी प्लेटफॉर्म से रिपोर्टिंग आसान बनेगी।

टैक्स बार एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों, कर सलाहकारों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से अपील की है कि वे इस निःशुल्क कार्यक्रम में अवश्य भाग लें।

सम्बंधित खबरें