30 अगस्त से देहरादून में चौथा एम.एस. कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में चौथा एम.एस. कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट आगामी 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परेड ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश कुंवर ने बताया कि प्रतियोगिता हर साल की तरह इस बार भी उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से होगी। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे—

बालक वर्ग: अंडर-8, 10, 12, 14, 16 व अंडर-18 एकल, अंडर-14 व अंडर-18 युगल।

बालिका वर्ग: अंडर-14, अंडर-18 व ओपन एकल, ओपन युगल।

पुरुष वर्ग: ओपन एकल व युगल, 35 प्लस, 45 प्लस व 60 प्लस एकल व युगल।

टूर्नामेंट में दून के प्रतिष्ठित स्कूलों और एकेडमियों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। साथ ही सीनियर आईटीएफ प्लेयर्स—हल्द्वानी के हेम कुमार पांडे, देवेंद्र बिष्ट, रुद्रपुर के रितेश शर्मा, असीम बैग, राजेश कुमार, रानीखेत के सुमित गोयल, तथा देहरादून के राजीव नेगी, विजेंद्र चौहान, एच.एस. बिष्ट, एस.पी. सिंह, लोकेश चुघ, अनिल धीमान भी शिरकत करेंगे।

कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के अन्य खिलाड़ी भी सीधे पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

सम्बंधित खबरें