
25 दिसंबर से पहले होंगे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव: अग्रवाल
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खोला राज
देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 25 दिसंबर से पहले नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे। वर्तमान में निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर काम चल रहा है। 10 नवंबर तक नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कार्यक्रम जारी होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे। प्रेमचंद अग्रवाल यहां बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान मंत्री डॉ.अग्रवाल ने हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर व्यापारियों के साथ बैठ कर वार्ता की जाएगी। बिना व्यापारियों से बात किए कोई काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य भ्रामक प्रचार करना है। कांग्रेस के पास लोगों को आकर्षित करने के लिए अब कोई मुद्दा, विषय और काम नहीं बचा है। कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर जो भ्रामक प्रचार कांग्रेस फैला रही है, उसको दूर करने के लिए मेरी टीम और मैं खुद बैठकर व्यापारियों से चर्चा करेंगे।
बातचीत में एचआरडीए के नए स्पोर्ट्स स्टेडियम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। एक नवाचार एचआरडीए ने किया है। हरिद्वार से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को मिले है। इस दफा बास्केटबॉल टूर्नामेंट प्रेमनगर आश्रम में आयोजित हुआ है। अगली दफा टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा।
