हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 18 अगस्त को दोबारा

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव विवाद पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 18 अगस्त को चुनाव दोबारा कराने के आदेश दिए हैं। कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने यह निर्देश दिया। विस्तृत लिखित आदेश अभी आना बाकी है।

सुनवाई में नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रशासन और सरकार का पक्ष रखा। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हुआ है। इस पर अदालत ने लापता सदस्यों का अब तक सुराग न मिलने पर नाराज़गी जताई।

एसएसपी ने अदालत को बताया कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। अदालत ने साफ किया कि अध्यक्ष पद का चुनाव अब 18 अगस्त को पुनः कराया जाएगा।

सम्बंधित खबरें