
हल्द्वानी : वार्ड 25 और 26 में जन सुविधा शिविर, आधार-राशन सहित कई समस्याओं का मौके पर समाधान
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए वार्डवार जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 25 और 26 में पार्षद कार्यालयों पर शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
शिविर में नागरिकों ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याएँ, नाम जोड़ने/हटाने, नए कार्ड जारी करने, आपूर्ति व्यवस्था की शिकायतें और अन्य मुद्दे अधिकारियों के सामने रखे। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश जारी हुए।
🔹 प्रमुख उपलब्धियां:
शिविर में 54 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए।
पूर्ति विभाग से जुड़े 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण वहीं पर किया गया।
कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारी, वार्ड 25 की पार्षद सीमा अंजुम और वार्ड 26 की पार्षद रेश्मा प्रवीन उपस्थित रहीं। पार्षदगण ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से नागरिकों को घर के पास ही सुविधाएं और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में पहुँचकर सुविधाओं का लाभ उठाएँ।
अगला जन सुविधा शिविर 09 सितम्बर (मंगलवार) को वार्ड संख्या 23 और 24 के पार्षद कार्यालय, हल्द्वानी में आयोजित होगा।