
हल्द्वानी में 17 मई को भव्य नारद जयंती समारोह: कुमाऊं मंडल के पत्रकार होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रचार विभाग हल्द्वानी के तत्वावधान में 17 मई 2025 (शनिवार) को एम.बी.पी.जी. राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में भव्य नारद जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत समर्पित एवं निष्पक्ष पत्रकारों को सम्मानित करना है। कुमाऊँ मंडल के प्रत्येक जिले से एक-एक पत्रकार को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री तपन जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊँ कमिश्नर श्री दीपक रावत जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रितेश गुप्ता, निदेशक, श्री लक्ष्मी बद्री एग्रो फूड्स प्रा. लि. कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तराखंड प्रांत के माननीय संघचालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट की विशेष उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक कमल कुमार पांडे द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार विभाग द्वारा तैयारियाँ जोरों पर हैं। हाल ही में संघ कार्यालय, हल्द्वानी में प्रचार विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी, ज़िला प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी, ज़िला कार्यवाह राहुल जोशी, ज़िला प्रचारक श्री जितेंद्र एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य जनों, पत्रकारों एवं स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है।
